ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत सायरी के पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की दोनों ही संस्थाओं ने संयुक्त रूप से हर वर्ष की भांति इस बार भी नववर्ष-2024 का उत्सव धूमधाम से मनाया।

सायरी के शाही कॉम्पलेक्स में आयोजित नव वर्ष उत्सव समारोह में भारतीय पैरामिल्ट्री बल से रिटायर्ड कर्मचारियों के अध्यक्ष बीके शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सबसे पहले हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल ने वंदे मातरम की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके उपरांत दिवंगत पेंशनरों को आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई। मुख्यातिथि बीके शर्मा को सायरी यूनिट के अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। सायरी यूनिट के अध्यक्ष जोआर भारद्वाज, मुख्यसलाहकार राकेश मेहता, बेलीराम राठौर ने बीके शर्मा को हिमाचली टोपी, शॉल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि बीके शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश के पेंशनर्ज हमारी अनमोल विरासत है, जिनसे हमें ज्ञान व मार्गदर्शन मिलता है। पेंशनर्स आज भी समाज के उत्थान के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं और बहुत से पेंशनर्स अपने-अपने क्षेत्र में किसी न किसी संस्था से जुड़ कर सरकार के विकास कार्यों में सहयोग देकर पुराने अनुभव का परिचय दे रहे हैं। बीके शर्मा ने कहा कि हम सभी को संगठन को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए और संगठन तभी मजबूत होगा जब हम अनुशासन बनाए रखेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित पैशनरों को नववर्ष की बधाई दी।उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

शर्मा ने सायरी पैंशनर्स संघ को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर सायरी यूनिट के प्रधान एवं जिला पेंशनर्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीआर भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि पेंशनरों की बहुत सी मांग हैं जोकि सरकार के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि महगाई भत्ते की तीन किश्तें जुलाई, 2022 से 4 प्रतिशत, जनवरी, 2023 से 4 प्रतिशत व जुलाई, 2023 से 4 प्रतिशत देय है। इसी तरह छठे वेतन आयोग जो वर्ष जनवरी, 20 16 से लागू हुआ है जसको केवल 20 प्रतिशत एरियर ही मिला है अभी 80 प्रतिशत एरियर बकाया रहता है। वर्ष 2016 के बाद से सेवानिवृत कर्मचारियों को न तो अभी तक लीव इन कैशमेंट मिला है और न ही ग्रच्युटी मिली है और न ही उन्हें संशोधित बेतन का 20 प्रतिशत एरियर मिला है।

जीआर भारद्वाज ने ने उपायुक्त सोलन से फिर आग्रह किया कि जिला स्तरीय पेंशनरों को जेसीसी को बैठक को जल्द बुलाया जाए। कि उन्होंने कहा कि 27 मई, 2023 को पेंशनरों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे उनके कार्यालय में मिला था। उस दौरान उपायुक्त ने पेंशनरों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनके साथ बेसीसी की बैठक को आयोजित किया जाएगा। जीआर भारद्वाज ने कहा कि आठ माह का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक जेसीसी की बैठक को आयोजित नहीं किया गया है। इससे जिला के पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने उपायुक्त सोलन से पुनः आग्रह किया है कि शीघ्र ही जेसीसी की बैठक को आयोजित किया जाए, ताकि पेंशनरों को जिला स्तरीय मांगों पर सारगर्भित चर्चा कर उनका समाधान हो सके। इस मौके पर राकेश मेहता मुख्य सलाहकार, बेली राम राठौर सायरी यूनिट प्रधान, भूमिनंद महासचिव रूप राम शर्मा, डोडी कश्यप प्रधान पट्टाबरावरी हरिपुर यूनिट, जगदीश पंवर महासचिव, जगदीश सिंह प्रधान कुनिहार युनिट, हरिदत्त शर्मा प्रधान सायरी यूनिट, चेतराम भारद्वाज महासचिव कुनिहार यूनिट, रामकृष्ण प्रधान शिमला यूनिट, शीशराम राठौर, रामलाल परिहार व अरुण सहित कई अन्य गणमान्य पेंशनर्स उपस्थित रहे।








