ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माँजू की दसवीं कक्षा की छात्रा मिताली वर्मा ने हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में सोलन जिले का प्रतिनिधित्व किया।
जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक कपिल शास्त्री ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर के किसान भवन के सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चली। उन्होंने बताया कि मिताली वर्मा संस्कृत गीत में सोलन जिला में प्रथम आई थी और राज्य हेतु चयनित हुई थी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मिताली वर्मा ने बहुत मेहनत की और सोलन जिला को प्रदेश भर में चौथा स्थान दिलवाया ।
माँजू में पढ़ रही मिताली का विद्यालय परिवार ने प्रतियोगिता से वापिस आने पर विद्यालय में स्वागत किया व प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य पवन कुमार ने मिताली को सम्मानित किया और सभी छात्रों को प्रयासरत रहने हेतु आग्रह किया। इस जीत का श्रेय मिताली ने अपनो अध्यापकों को दिया। इस सम्मान सभा (प्रातःकालीन सभा) में सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे ।