ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की के लोक प्रशासन विभाग के विद्यार्थियों ने उपमंडल अधिकारी अर्की तथा तहसीलदार अर्की के कार्यालय में प्रशासकीय तथा राजस्व संबंधी कार्यों के निपटान संबंधी जानकारी हासिल की।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजन तनवर ने बताया कि महाविद्यालय विद्यार्थियों ने यह जानकारी महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अंजन कौर के मार्गदर्शन में प्राप्त की। उपमंडल अधिकारी अर्की यादवेंद्र पॉल ने विद्यार्थियों को प्रशासकीय कार्यों के निपटान की जानकारी दी। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को किस तरह से व्यावहारिक रूप दिया जाता है यह जानकारी भी विद्यार्थियों के साथ साझा की। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार रमन ठाकुर से राजस्व से संबंधित कार्यों को किस तरह से व्यावहारिक रूप दिया जाता है, इसकी जानकारी हासिल की । डॉक्टर अंजन कौर ने दोनों अधिकारियों का उनके महाविद्यालय के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि इस तरह की व्यवहारिक जानकारियां विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित करती हैं तथा अधिकारियों से मिलने के उपरांत उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उत्साहित होते है। उन्होंने डॉक्टर अंजन कौर तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह भविष्य में भी इस तरह की जानकारी हासिल करने के लिए उनकी उत्सुकता बनी रहनी चाहिए।