ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल से संबंध रखने वाले डॉक्टर राहुल ठाकुर का चयन सुपर स्पेशलिटी डीएम नेफ्रोलॉजी के लिए हुआ है। वह इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस जो कि भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में से एक है, से यह डिग्री लेंगे।

इस तीन वर्ष के कोर्स में वे गुर्दे से संबंधित रोगों का अध्ययन एवम अनुसंधान करेंगे। इससे पहले इन्होंने वर्ष 2016 में एमबीबीएस पूरा करने के बाद, वर्ष 2022 में पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी मेडिसिन की डिग्री हासिल की। बता दें कि डॉक्टर राहुल अर्की उपमंडल के गांव घलोत से हैं एवम इन के पिता विद्युत विभाग से अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा माता गृहणी हें । उनके चयन को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है ।







