सीएण्डवी वर्ग की ट्रांस्फर पॉलिसी में बदलाव न करे सरकार- भास्करानन्द ठाकुर


ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राज्य सरकार ने हिमाचल में सी एण्ड वी शिक्षकों के अन्तर जिला स्थानान्तरण को लगभग समाप्त कर दिया गया है। जिससे हजारो की संख्या में शिक्षक सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
शारीरिक शिक्षक संघ सोलन के प्रधान भास्करानन्द ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में सी एण्ड वी वर्ग की नियुक्ति जिलावार होती है ।

वहां शिक्षक अपनी सेवाएं देते हुए अपने परिवार से दूर रहता है । जिससे अपने घर एवं परिवार से संबंधित अनेक आवश्क तथा आकस्मिक कार्यों को कर पाना मुश्किल हो जाता है । फिर भी एक जिले से दुसरे जिले में स्थानान्तरण के लिए जो पॉलिसी बनी थी क्रमशः उसमें बदलाव होते रहे । इससे सभी को एक आस रहती थी कि देर सबेर वह अपने जिला में भी सेवाएं दे पाएगा


शिक्षक भी एक आमजन की तरह परिवार से संबध रखने वाला होता है । जहां एक ओर अपने परिवार जनों, माता-पिता की सेवा उनकी देखभाल करने का अवसर उसे प्राप्त होता है वहीं आकस्मिक कार्यों में वह अपने परिवार का सहारा बन सकता है । कई बार दो दूर से अपने जनों की बीमारी इत्यादि परिस्थितियों को बस ताकते रहना पड़ता है । शिमला सिरमौर के व्यक्ति चम्बा में नौकरी करते हुए अपने जनों के देखभाल हेतु कितनी दफा आ ही नहीं पाते । सैंकड़ो एसे उदाहरण है जब बुजुर्गो की सेवा तो दूर उनके गुजर जाने के भी बाद व्यक्ति मुश्किल से पंहुच पाया है । सरकार कर्मचारी हितैषी है अतः इस सरकार से उन्हे ऐसी उम्मीद नहीं थी । सरकार से उनका एवं समस्त वर्ग का विनम्र आगेरह है कि ट्रांस्फर पॉलिसी को बहाल किया जाए ।
गौरतलब रहे कि दूसरे जिला में केवल एक बार ही स्थानांतरण हो सकता था। उसमें भी वह वरिष्ठता क्रम में सबसे जूनियर बनते थे । फिर भी यदि कर्मचारी स प्रकार स्थानांतरण करवाते हैं तो इस पॉलिसी के उनके लिए मायने कितने गंभीर है यह पानी की तरह साफ है । सह मुद्दा अत्यंत संवेदनशील है। सी एण्ड वी वर्ग में पीइटी, डी एम, शास्त्री, भाषा अध्यापक, उर्दु, पंजाबी अध्यापक एवं जेबीटी सहित 7 प्रकार के अध्यापक आते हैं । अतः सरकार इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझ कर जनहिताय अपना निर्णय लेगी ऐसी आशा करते हैं ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page