ये जीत है खास, जनता को मोदी जी पर है विश्वास, ये परिणाम 2024 का ट्रेलर, लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिलेगी प्रचंड जीत : रतन सिंह पाल

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- चुनाव आयोग ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। भारतीय जनता पार्टी की इस प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सोलन रतन सिंह पाल ने इसे मोदी जी की विकासोन्मुखी राजनीति की जीत बताते हुए कहा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और भाजपा पर चुनाव दर चुनाव जनता के बढ़ते विश्वास का परिचायक है।

मोदी जी के सुशासन, गरीब कल्याण, राष्ट्रनिर्माण की नीतियों पर भारत को भरोसा है और यह परिणाम उसी का प्रतिफल है, जो माननीय प्रधानमंत्री के साथ जनता के निरंतर और बढ़ते जुड़ाव को दर्शाता है। रतन सिंह पाल ने कहा, यह जीत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल और अनगिनत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की है जिन्होंने अपना दिन-जनता के बीच बिताया और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाया। चुनाव अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को मैं अपनी हार्दिक बधाई देता हूं और भाजपा को सेवा करने का अवसर देने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, इन परिणामों से एक बात स्पष्ट है की देश में सिर्फ एक हीं गारंटी चलती है और वो है मोदी को गारंटी। यह चुनाव परिणाम इस बात का भी संकेत है की 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी। पाल ने कहा, मोदी जी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। इन परिणामों से ये स्पष्ट है की लोग मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार और विकास चाहते हैं।

पाल ने कहा कि ये चुनाव बताते है कि कांग्रेस और उसको झूठी गारटियों को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है और भाजपा के सुशासन, विकास और गरीब कल्याण पर भरोसा जताया है। पाल ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों ने भूपेश बघेल और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के विरोध में ये जनादेश दिया है। राजस्थान की माता बहनों ने अपराध, अराजकता और गहलोत के भ्रष्ट तंत्र पर प्रहार करते हुए काग्रेस को बोट की चोट पहुंचाई है। मध्य प्रदेश ने डवल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है। पाल ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने हमारे ऊपर जितना कीचड़ उछाला, हमारा कमल उतना ही खिलकर सामने आया है। जिन-जिन चुनाव में मोदी जी पर व्यक्तिगत हमला किया गया उसमें जनता ने विपक्ष को उसका स्थान दिखा दिया।
विपक्ष द्वारा हाल के दिनों में प्रमुखता से उठाए जा रहे जाति के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पाल ने कहा कि कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीति अब जनता पहचान चुकी है। आज देश में सिर्फ चार जातियां हैं। युवा, किसान, महिला और गरीब। देश आज सिर्फ स्पष्ट तौर पर विकास चाहता है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page