ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष केडी शर्मा ने एक फिर उपायुक्त सोलन से आग्रह किया है कि पहली दिसंबर,2023 तक पैंशनर्ज के साथ संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को बुलाया जाए।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि बैठक पहली दिसंबर,2023 से पहले नहीं बुलाई गई तो संघ पूर्व में प्रस्तावित 4 दिसंबर,2023 को उपायुक्त कार्यालय सोलन के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं रोष रैली निकालने के लिए बाध्य हो जाएगा।
जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि 27 मई,2023 को जिला के पैंशनरों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से उनके कार्यालय में मिला था। इस दौरान संगठन ने उपायुक्त से संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की मांग रखी थी। इस पर उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को आयोजित किया जाएगा,लेकिन छह माह का समय बीत जाने के बावजूद भी बैठक को आज तक बुलाया नहीं गया है। इससे संगठन में जिला प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

केडी शर्मा ने उपायुक्त सोलन से पुन: आग्रह किया है कि शीघ्र अति शीघ्र संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को बुलाया जाए अन्यथा पेंशनर्स संगठन 4 दिसंबर,2023 को उपायुक्त कार्यालय सोलन के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएगा। जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने जिला की पैंशनर्ज कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि प्रत्येक युनिट से 10 से 15 सदस्य 4 दिसंबर, 2023 को होने वाले सांकेतिक धरना प्रदर्शन में व रोष रैली में भाग लेने के लिए उपायुक्त कार्यालय सोलन परिसर में प्रात:ग्यारह बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। यह जानकारी संगठन जिला महासचिव जगदीश पंवर एवं जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने प्रेस को जारी बयान में दी है।








