सुख की सरकार में युवाओं को न सुख न चैन- नीतीश राजटा

मात्र घोषणाएं करने से नहीं मिलता रोजगार निकालनी होगी भर्ती



ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:-एसएफआई के शिमला जिला उपाध्यक्ष नीतीश राजटा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हिमाचल में बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में एक साल में 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार सामने आए हैं। प्रदेश में कुल बेरोजगारों की आंकड़ा पौने 9 लाख पार कर चुका है। छोटे से हिमाचल में ये बहुत बड़ा आंकड़ा है।


प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 8 लाख 77 हजार 307 हो चुकी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 479 ग्रेजुएट तो 76 हजार 388 पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार है।
राजटा ने कहा कि अंडर ग्रेजुएट पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 6 लाख 28 931 हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की फौज हर साल बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा साढ़े 8 लाख से पार हो चुका है। विधानसभा चुनाव के दौरान ये मुद्दा बड़े जोर-शोर से उठा था। सभी राजनीतिक दलों ने युवाओं को लुभाने के लिए सभी प्रयास किए और रोजगार के अवसर प्रदान करने के दावे भी किए। वहीं बेरोजगार युवा वर्षों से रोजगार कार्यालयों में टकटकी लगाएं हैं कि कब नौकरी मिलेगी।

पहाड़ी प्रदेश में बेरोजगारी का आलम क्या है ये श्रम एवं रोजगार विभाग की वार्षिक रिपोर्ट बताती है। एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में बीते एक साल के भीतर 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार सामने आए हैं। 12 जिलों में श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालयों में इतने युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है।प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 8 लाख 77 हजार 307 पहुंच गई है। प्रदेशभर में 1 लाख 41 हजार 479 ग्रेजुएट तो 76 हजार 388 पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। अंडर ग्रेजुएट पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 6 लाख 28 931 है। अंडर मैट्रिक 30 हजार 126 तो 433 अनपढ़ों ने भी अपना नाम बेरोजगारों के रजिस्टर में दर्ज करवाया है।

नीतीश ने कहा कि कांग्रेस सरकार को लगभग 1 साल होने को आ गया है और उन्होने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि हम हर वर्ष 1 लाख युवाओं को रोजगार देगे अभी तक मात्र घोषणाएं ही की है युवा लगातार निराश और हिताश होता नजर आ रहा है जल्द से जल्द सरकार को युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करना होगा ।

राजटा ने कहा कि रोजगार न होने के कारण घर से भी परेशान युवा आज अपनी मनपसंद का नशा कर रहा है और हिमाचल में पिछले लंबे समय से नशे के हजारों मामले सामने आए है । आज के युवा के पास काम न होने के कारण पूरा दिन बेकार बैठने से उसका दिमाग नशे की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहा है
नीतीश ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द रोजगार प्रदान करे नही तो प्रदेश का युवा आने वाले समय सरकार के खिलाफ़ एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page