ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती के डाडल गांव निवासी धनपत राम वर्मा की बेटी नेहा ने एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर बनने का अपना सपना साकार किया है।

नेहा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण किया है। नेहा की इस उपलब्धि से परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। धनपत राम वर्मा जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर है,आज अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश है। नेहा ने अपनी12वीं कक्षा तक कि पढ़ाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती से की है। इसके उपरांत बी.एससी नर्सिंग की पढ़ाई मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज ओचघाट से की है और वर्तमान में एम.एससी नर्सिंग आई जी एम सी शिमला से कर रही है । नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।
नेहा की इस उपलब्धि पर स्थानीय पंचायत प्रधान योगेश गौतम और उपप्रधान गोपाल वर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।






