ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की नगर में चल रहे रामलीला मंचन कार्यक्रम में बाघल रियासत के राज परिवार की पुत्रवधू मयूराक्षी सिंह भी श्री रामलीला मंचन देखने पहुंची। गौरतलब है कि राज परिवार का कोई सदस्य दशकों बाद अर्की नगर में चल रही रामलीला मंचन देखने पहुंचा है।

यहां यह भी बता दें कि अर्की नगर की रामलीला प्राचीन काल से ही काफी मशहूर रही है तथा लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही है। यहां राजसी शासन काल के समय से ही रामलीला का मंचन होता रहा है। राज परिवार की पुत्रवधू एवं समाजसेविका मयूराक्षी सिंह ने रामलीला क्लब के आमंत्रण पर बंद हुई इस परंपरा को पुनः आरंभ किया है।


गत दिनों रामलीला क्लब के प्रबुद्ध सदस्यों ने निर्णय लिया कि बाघल रियासत के राजघराने को रामलीला मंचन देखने हेतु निमंत्रित किया जाए। क्लब के आमंत्रण को मयूराक्षी सिंह ने तुरंत स्वीकार किया तथा रामलीला मंचन देखने हेतु अर्की चौगान पहुंची। इस दौरान उन्होंने रामलीला क्लब के कलाकारों की खूब सराहना की तथा राम केवट मिलन, राम भरत मिलन,
शूर्पनखा लक्ष्मण संवाद तथा रावण दरबार के दृश्यों की खूब प्रशंशा की।




