ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के दावे को विद्युत विभाग भूमती द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूमती की बिजली काट कर करारा झटका दिया गया है। पिछले 3 दिनों से विद्यालय में बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बच्चे गुणात्मक शिक्षा से वंचित हो गए हैं तथा साथ में विद्यालय में जो अध्यापक आ रहे हैं, वह भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं।

गौरतलब यह है कि प्राथमिक पाठशाला भूमती में शिक्षा की आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए स्मार्ट क्लासरूम तथा बच्चों को शुद्ध जल की व्यवस्था को विद्युत विभाग द्वारा बाधित कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा व सदस्यों समीक्षा,रजनी,विभूति शर्मा,हितेश शर्मा,कमल किशोर व अशोक ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे क्षेत्र के बच्चे बिजली आपूर्ति न होने की वजह से ढंग से पढ़ पा रहे हैं और अंधेरे में बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर है जबकि सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की नाममात्र गलती यह है कि बजट के अभाव में यह पिछले महीने का बिजली बिल का भुगतान न कर पाया है जबकि बजट के अभाव की बात विद्युत विभाग के संज्ञान में पहले से है। फिर भी उनके द्वारा विद्युत को एकदम से काट दिया गया। हमारे द्वारा बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी नन्हे-मुन्ने बच्चों पर दया ना दिखाते हुए एक झटके में बिजली काट दी गई।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूमती में इस समय लगभग 150 के आसपास छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।यह बात ध्यान देने योग्य है कि पूर्व में विद्यार्थियों के द्वारा फीस भुगतान राशि में से बिल की अदायगी होती थी, लेकिन वर्तमान में यह बिल शिक्षा विभाग ही खंड स्तर पर बजट उपलब्ध होने पर भुगतान करता है।
प्रदेश में आई भयानक त्रासदी के कारण इस बार बजट आवंटन नहीं हो पाया है। जिस कारण अभी तक बिजली का भुगतान नहीं हो पाया है। विद्युत विभाग द्वारा मानवीय पहलू को नजरअंदाज करते हुए मासूम नन्हे-मुन्ने बच्चों उनके शिक्षा जैसे मूलभूत अधिकार से वंचित कर दिया गया है। हालांकि अर्की के अधिकांश विद्यालयों के बिजली बिल का भुगतान नहीं हुआ है। बावजूद इसके अन्य विद्यालयों की बिजली नहीं काटी गई है, जबकि भूमती उपमंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल की बिजली ऐसी काटी मानो उन्हें इस कार्य के लिए सम्मानित किया जाना हो।

इस बीच खण्ड़ प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्यामलाल वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बजट के अभाव के कारण यह बिल जमा नही हुआ है,जैसे ही बजट आता है यह पेंडिंग बिल विद्युत विभाग के खाते में जमा करवा दिया जाएगा।
दूसरी ओर एसडीओ सब डिवीजन भूमती(विद्युत)कमल चंद का कहना है उक्त विद्यालय का पिछले तीन महीनों का बिल पेंडिंग है जिस वजह से विद्यालय का बिजली कनेक्शन काटा गया है,जैसे ही बिल जमा करवाया जाएगा,वैसे ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।






