ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-बेरोजगार कला अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य मुख्य सलाहकार सुखराम और राज्य कार्यकारिणी सदस्य बलदेव ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू से शुक्रवार को शिमला सचिवालय में मिला और अपनी मुख्य मांगों को उनके समक्ष रखा ।

एक प्रैस बयान के माध्यम से संघ के महासचिव विजय चौहान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मुख्य मांग मिडिल स्कूलों में 100 बच्चों की कंडीशन हटाने के जो मुख्यमंत्री ने 25 सितंबर को आदेश दिए थे, उसकी नोटिफिकेशन जल्द करवाने का आग्रह किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कंडीशन को खत्म कर दिया गया है और जल्द ही इसकी नोटिफिकेशन की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने पूरे प्रदेश में कला अध्यापकों की वर्तमान में जो 1700 से अधिक पोस्टें जल्द से जल्द भरने की मांग की। मुख्यमंत्री ने आगामी कैबिनेट में इसे भी भरने का आश्वासन दिया और संघ को आस्वस्त किया आपकी सभी मागों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक व शिक्षा सचिव से भी मिला । इस अवसर पर घनश्याम, बृजलाल जयदेव और मनोज आदि मौजूद रहे।






