ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठियोग में 12 अक्टूबर को सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय नेहरा के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।


सीनियर वर्ग में नेहरा स्कूल की10वीं कक्षा की निहारिका संस्कृत भाषण स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रही और जूनियर वर्ग में हर्षित ने संस्कृत गितिका में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यापक अशोक शर्मा ने बताया कि संस्कृत भाषा अध्यापक डॉ राकेश नड्डा के अथक प्रयासों से दोनो छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।
विद्यालय की मुख्याध्यापिका शान्ता शर्मा ने प्रतियोगीता में भाग लेने वाले बच्चों का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया और सभी को बधाई दी।





