ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में विद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवी छात्रों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में लगभग 120 स्वयंसेवियों ने भाग लिया । कार्यक्रम सयोजक (एनएसएस प्रभारी) संतोष ठाकुर ने कार्यक्रम की महत्ता के ऊपर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संबोधित किया तथा राष्ट्रीयता में युवाओं की भागीदारी और भारतीय राष्ट्रीय संस्कृति के महत्व को प्रकाशित किया । मॉक ड्रिल में विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया । इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय के एनसीसी प्रभारी चंद्रमणि महंत, एनएसएस प्रभारी संतोष ठाकुर,शारीरिक शिक्षक यशपाल शर्मा हेल्थ केयर अध्यापिका रचना शर्मा, अन्य प्रमुख स्टाफ में संदीप मेहता, चेतना, कुमारी चेतना पाठक, कुमारी राखी शर्मा एवं विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हीरालाल शर्मा ने विद्यालय के सभी छात्रों को कार्यक्रम हेतु उत्साहित किया ।






