ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में आज विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने पंच प्रण शपथ ली।

आज प्रार्थना सभा सत्र के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा आजादी की लडाई लड़ने वाले शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी गई जिनके त्याग की बदौलत हमें आजादी मिली। नवीं कक्षा की छात्रा दिशा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अभियान विषय पर विचार रखते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों में देशभक्ति और अपने देश के प्रति प्रेम की भावना प्रगाढ़ करने के लिए तैयार किया गया है। विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने विद्यार्थियों को पंच प्रण शपथ के दौरान लिए गए पांच प्रणों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर अध्यापक वर्ग सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।






