ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जन कल्याण समिति मांजू- पलोग -राहु की त्रैमासिक बैठक प्रधान जियालाल शर्मा की अध्यक्षता में योग निकेतन केंद्र संझेर में संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर असंतोष व्यक्त किया। सभी सदस्यों का कहना था कि पीने का पानी लोगों को 10 से 12 दिन के बाद उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके बारे में कई बार जल शक्ति विभाग से निवेदन किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके साथ सभी सदस्यों ने कहा कि जो बांध नगर पंचायत अर्की के मुटरु नाले में लगाया जाना था,उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है ,जबकि इसका आश्वासन नगर पंचायत ने स्थानीय विधायक संजय अवस्थी के समक्ष दिया था। इस नाले में बांध न लगने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। शहर का सारा मलबा इसी नाले में फेंका जा रहा है। इसके साथ ही समिति के सभी सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से आग्रह किया कि पशु चिकित्सालय अर्की के समीप जो रिटेनिंग वाल्स और ब्रेस्ट वॉल लगनी है इनका निर्माण शीघ्र करवाया जाए । इस अवसर पर इस बैठक में जियालाल शर्मा, कृष्ण चंद्र शर्मा, रतिराम वर्मा, यशपाल शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, संतराम पाल् सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे





