ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सायरी में उप-मण्डल स्तर पर वरिष्ठ नागरिक अंतरराष्ट्रीय दिवस समारोह, क्षेत्र के वरिष्ठम नागरिक गोकुल चन्द मेहता की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर गोकुल चन्द मेहता को सम्मानित भी किया गया और डॉ० अनिल मेहता जो आयुर्वेदिक विभाग से उप-निदेशक के पद से सेवा निवृत हुये हैं, के सौजन्य से एक स्वास्थ्य शिवर का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी कर्ण पाठक तथा 40 वरिष्ठ नागरिकों के साथ संस्था के अध्यक्ष गोबिन्द राम भारद्वाज तथा रूप चन्द ठाकुर, राकेश मेहता, राम रतन वर्मा, जगदीश भातद्वाज, भुमी नन्द राठौर, रूप राम शर्मा, सीस राम राठौर, बेली राम राठौर व अभी राम कश्यप भी उपस्थित हुए जिन्हें कल्याण विभाग की ओर से दोपहर का भोजन भी दिया गया।






