ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला स्तरीय अंडर 19 छात्र मेजर खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में आरम्भ हुई। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पुर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुनिहार यूनिट जगदीश गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।मुख्य अतिथि का स्वागत फूल मालाओं के साथ जिला क्रीड़ा संघ (उच्चतर) व विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा जिला सोलन क्रीड़ा संघ (उच्चतर)का ध्वजारोहण के साथ मेजर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 36 निजी व सरकारी विद्यालयों के करीब 411 छात्र खिलाडी हॉकी,फुटबॉल,बास्केट बॉल,हैंडबॉल,बॉक्सिंग व जुडो आदि खेलो में अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे।खेलो मेंअच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ऊना , बिलासपुर, चंबा में होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम से हुआ। मुख्य अतिथि ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भुपेंदर ठाकुर ने मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया व जिला क्रीड़ा संघ सोलन (उच्चतर)एडीपीओ शेर सिंह चौहान ने भी मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया व पिछले वर्ष की जिला की खेलो में पाई उपलब्धियों को रखा साथ ही उन्होंने बताया की इस वर्ष कबड्डी मे ज़िला सोलन की ज्योति इंटरनेशनल के लिय चयनित हुई है जो ज़िला के लिय बहुत ही गर्व की बात है।जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व एस एम सी अध्यक्ष रंजीत सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जगदीश गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का अहम पहलू है। नशे से दूर रह कर खेलो में पसीना बहा कर सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने विद्यालय के लिए 11000 रु की राशी दी।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य भुपेंदर ठाकुर,एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, राजकूमार पाल,एडीपीओ जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन शेर सिंह चौहान,राजेन्द्र शर्मा,महेंद्र राठौर, जयपाल योगिराज, अनिल तनवर, दीप राम, रत्न तंवर,
सहित विद्यालय स्टॉफ व छात्र खिलाड़ी मौजूद रहे।