ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगो को लेकर विकास खण्ड कुनिहार के कार्यालय मे किये जा रहे आन्दोलन को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने वहां जाकर उन्हें अपना समर्थन दिया है ।
उन्होने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी मांगो को शीघ्र स्वीकार किये जाने की मांग की।उन्होने कहा कि प्रदेश मे कार्यरत करीब 4700कर्मचारी लम्बे समय से पंचायत विभाग में मर्ज करने व नये वेतनमान को दिये जाने की मांग कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि पुर्व सरकार के द्वारा इनको नये वेतनमान दिये जाने की अधिसूचना जारी की गई थी तथा उन्हें पंचायती विभाग मे मर्ज किये जाने की प्रक्रिया जारी थी।
इस सरकार ने सता मे आने से पूर्व इन कर्मचारियो को पंचायती विभाग मे मर्ज किये जाने का चुनावी वादा किया था तथा मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने पुर्व सरकार के समय मे विधान सभा मे इनको विभाग मे मर्ज किये जाने की जोरदार वकालत की थी।लेकिन आज ये सरकार सता मे आने पर इनकी मांगो को न जाने क्यों पुरा नही कर रही है। शर्मा ने कहा की पंचायतो मे जो कार्य विभाग के सचिव व अन्य अधिकारी कर रहे हैं वही कार्य जिला परिषद वाले कर रहे हैं फिर इनको विभाग मे मर्ज क्यों नही किया जा रहा।इस अवसर पर पूर्व कर्मचारी ओम प्रकाश गर्ग,गोपाल शर्मा,राजिंदर धीमान,जगदीश चंदेल,गोपाल कृषण,सुशील शर्मा,आर,पी,जोशी,सत्पाल शर्मा,सोहन लाल उपस्थित रहे।