ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की छात्राओं ने जिला स्तर की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता जो कि कुनिहार में संपन्न हुई, में बेहतर प्रदर्शन कर वन एक्ट प्ले में जिलाभर में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

अब यह छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि बिलासपुर में अक्तूबर में आयोजित होंगी, जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी । स्कूल की प्रधानाचार्या ने स्कूल पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया व छात्राओं व अध्यापकों को बधाई दी । उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार से परचम लहराने की आशा व्यक्त की । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे ।







