ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- कसुंपटी शिक्षा खंड की 12 वर्ष से कम आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को मशोबरा के सोहल में समापन हुआ। केन्द्र मुख्याध्यापिका सीमा कंवर ने बताया कि हलोग ज़ोन के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कों की खो-खो प्रतियोगिता में हलोग ज़ोन की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं बैडमिंटन में धामी पब्लिक स्कूल की ईशिका व उच्च पाठशाला जाबरी की वर्षा की जोड़ी अव्वल रही है।

प्रश्नोत्तरी में धामी पब्लिक स्कूल की ईशिका तथा जाबरी स्कूल के शाश्वत को उपविजेता घोषित किया गया। शतरंज में माही व ईशिका विजेता तथा जाबरी की वर्षा तथा पिपलीधार की इशिता उपविजेता रही। लड़कों में शाश्वत व दिव्यांश विजेता रहे हैं।
बैडमिंटन में ईशिका व माही की जोड़ी तथा कबड्डी में अजय व यतिन का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
गीतांजलि व पीयूष ने हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया। धामी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अशोक शर्मा, प्रधानाचार्य सीमा रानी, शिक्षक दीपक कश्यप तथा जितेंद्र कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी है।







