ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भाजपा के सोलन जिला सह-मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने प्रेसवार्ता मे जिला के कांग्रेस एक मंत्री,दो सीपीएस, एक विधायक एक समर्थक विधायक पर जिला के उनके विधानसभा क्षेत्रों मे उनकी सरकार द्वारा पुर्व सरकार द्वारा खोले गये कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों को बन्द किये जाने पर अभी तक चुप्पी साधे जाने का आरोप लगाते हुए उनसे पूछा कि इन संस्थानों को सरकार द्वारा बन्द किये नौ महीने हो गये हैं ,पर इनको फिर से खुलवाने के लिये उन्होने क्या किया ?

शर्मा ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के जयनगर में लोक निर्माण विभाग का उप मंडल कार्यालय विधिवत छः महीनों तक कार्य करता रहा। उसे प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया, जिसके कारण दुर्गम क्षेत्र के लोगों को 70किलोमीटर दूर कुनिहार आना पड़ रहा है। इसी तरह दाड़ला मे खोले गये बीडीओ कार्यालय को भी बन्द कर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा वहां सिवल हॉस्पिटल भी दिया गया था उसे भी डी-ग्रेड कर दिया।कुनिहार में जलशक्ती विभाग का उप-मंडल कार्यालय भी पूर्व सरकार द्वारा खोल गया था, उसे भी प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया। अब कुनिहार क्षेत्र के लोगों को पानी के कनेक्सन लेने के लिये सुबाथू जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुनिहार में अटल आदर्श विद्यालय के निर्माण का कार्य शुरू होने को था,उसे भी बन्द करवा दिया गया। कसौली और सोलन मे अपग्रेड स्कूलों को डी नोटीफाइ कर दिया गया। दुन मे पट्टा महलोग के लोकनिर्माण मंडल,चंडी के कॉलेज ,नालागढ़ के रामशहर के बीडीओ,दफ्तर को भी बन्द कर दिया गया व अपग्रेड किये स्कूलों को डिनोटिफाइ कर दिया गया। शर्मा ने कहा कि क्या सोलन जिला के मतदाताओं ने यहां के विधायकों को इसीलिये चुना था कि वे जनहित मे खोले गये कार्यालयो व शिक्षण संस्थानों को बन्द करवा देंगे। शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार का क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है? उन्होने कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता मे आई सरकार को जनता आगामी लोकसभा के चुनावों में मुंहतोड़ जबाब देगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,गोपाल शर्मा,सुशील शर्मा,भवानी प्रसाद,श्यामानंद और ओम प्रकाश राणा उपस्थित रहे।




