ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की अस्पताल में सरकारी दवाईयों की दुकान में कार्यरत मंडी के सिराज क्षेत्र से संबंध रखने वाले सन्नी ने एक खोया हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायाालय शिमला के अधिवक्ता वरूण ठाकुर जो कि किसी कार्य सेे अर्की न्यायालय में आए थे का पर्स जिसमें दो एटीएम,ड्राइविंग लाईसेंस,अधिवक्ता लाईसेंस तथा लगभग पंद्रह हजार रू की नगदी थी कहीं खो गया।काफी समय बाद जब उन्हें पर्स खोने का पता चला तो उन्होने अपने स्तर पर छानबीन करने के उपरांत पुलिस थाना अर्की में पर्स खोने की शिकायत दे दी।इसके कुछ समय पश्चात उन्हें किसी व्यक्ति का फोन आया तथा उक्त व्यक्ति ने वरूण ठाकुर से उनके पर्स के बारे में पूछताछ की। पूछताछ में पर्स में रखी वस्तुओं का सही विवरण पाने पर सन्नी ने वरूण ठाकुर से कहा कि वे उनसे अपना पर्स ले जा सकते हैं जो उन्हें सड़क में पड़ा मिला था। अधिवक्ता वरूण ने सन्नी को ईनाम देने की पेशकश की जिस पर उन्होने नम्रता से इंकार कर दिया। सन्नी की इस ईमानदारी की क्षेत्र में चर्चा है।





