ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र)अर्की के सभागार में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि शिविर में इसमें41 विद्यालयों से 70विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ शिवांगी ने एनीमिया और फर्स्ट एड के बारे में जानकारी दी,वहीं अग्निशमन विभाग से आये धनीराम शर्मा और गोपाल ने आग से होने वाली आपदा के बारे में बताया।शिक्षा विभाग से मुनीष कमल ने आपदा के समय घायलों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना,आपदा के कारण व बचाव आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार वर्षा के कारण अर्की उपमंडल में भी भारी आपदा हुई है।
इसलिए इस आपदा के समय इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा। इस दौरान इस कार्यशाला में अमर भारद्वाज, शेखर गुप्ता ,नवनीत महाजन,चन्द्रमणि महंत,ओम प्रकाश गर्ग,मनोज कुमार,अजय पाठक,अखिलेश शर्मा,नागेश,ताराचंद, राकेश,भूषण,शिवानी ठाकुर और ज्योतिका कौशल सहित विद्यालयों से आये अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।






