प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला,बोले, आपदा में मदद के लिए भाजपा सबसे आगे l

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय जनता पार्टी अर्की के नवगठित मंडल की पहली बैठक सामुदायिक भवन अर्की में हुई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए।उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र सांसद सुरेश कश्यप,पूर्व स्वास्थय मंत्री डा.राजीव सहजल,सोलन जिला भाजपा अध्यक्ष रतन सिंह पाल तथा पूर्व विधायक गोविंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । उनके अर्की पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले नवगठित सोलन जिला भाजपा व अर्की मंडल को बधाई दी। उन्होने कहा कि पिछले दो महीने लगातार भारी बारिश से प्रदेश में भारी तबाही हुई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इस त्रासदी में प्रदेश की जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।

उन्होने प्रदेश के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से आहवान किया कि विपदा की इस घड़ी में समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहे। उन्होने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कि यह पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी। आजादी से पूर्व कांग्रेस पार्टी के नियम व मूल्य राष्ट्वाद पर आधारित थे। परंतु आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी परिवार की पार्टी बन कर रह गई है इसी कारण से कांग्रेस पार्टी आज कहीं छोटी सी जगह पर सिमट गई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राष्टृवाद को छोड़ कर तुष्टिकरण के रास्ते पर चल पड़ी है । डॉ बिंदल ने कहा कि इस तुष्टिकरण की पराकाष्ठा तब होती है जब कांग्रेस पार्टी एक ऐसा अवसर वादी गठबंधन बनाती है जो कि सनातन धर्म को समाप्त करने की घोषणा करती हैं।सनातन को समाप्त करने की बात कहने वाले दलों का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है।

कांग्रेस की ये सोच पार्टी के मानसिक दिवालिये पन की स्थिति दर्शाती है। उन्होने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी तुष्टिकरण की सोच व सत्ता प्राप्ति के लिए लोभ हेतू उन लोगों का साथ देने में लगे हैं जो राष्ट् को राष्ट् नहीं मानते हैं।उन्होने कहा कि कांग्रेस समेत ये सभी दल अपनी संकीर्णवादी सोच के कारण सनातन व ंिहंदू धर्म के साथ एक विद्धेष भाव रखते हुए आगे नहीं बढ़ सकते हैं । उन्होने कहा कि हिमाचल कीे आपदा के समय केंद्र सरकार द्धारा प्रदेश को करोड़ों रूपये की राशि की सहायता दी गई । यही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बार बार दौरा किया है जबकि प्रदेश सरकार यह कह रही है कि केंद्र से प्रदेश को सहायता नहीं मिल रहीे । उन्होने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि संकट के समय में राजनीति न करें ।उन्होने कहा कि प्रदेश के संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है ।इस अवसर पर नवगठित अर्की भाजपा मंडल के अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित मंडल भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page