ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज
अर्की:- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज बुधवार को राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई व नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सोलन के जिला संयोजक लेखराज कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे ।जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा.श्रवण कुमार ने बताया कि आज के इस अभियान में स्वंयसेवियों ने महाविद्यालय परिसर तथा थोड़ी दूर पर स्थित प्राकृतिक तालाब की साफ सफाई की ! डा.श्रवण ने बताया कि स्वंय सेवियों द्धारा तालाब से प्लास्टिक की बोतलें व कांच के पांच बोर भर कचरे को निर्धारित स्थान पर रखा गया !
नेहरू युवा केंद्र के जिला संयोजक लेखराज कौशिक ने स्वंय सेवियों को स्वच्छ भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया ! जिला संयोजक कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पूरे जिला सोलन में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है ! उन्होने बताया कि पूरे जिला में अभी तक 104 स्थानों पर यह अभियान सफलता पूर्वक चलाया जा चुका है ! इसमें अभी तक 5970 युवा भाग ले चुके हैं तथा कुल 5041 किलोग्राम कचरा एकत्रित किया जा चुका है ! इसके साथ ही 47 ऐतिहासिक स्थानों व 47 प्राकृतिक पेयजल स्त्रोंतों की सफाई की जा चुकी है ! इस अवसर पर डा.कामिनी गुप्ता व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा !