ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनिता कौंडल के दिशा निर्देशों में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर पॉलिथीन एवं कूड़ा एकत्र किया तथा स्वच्छता के विषय में जनसाधारण को जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वच्छता का मूल आधार है।साथ ही स्वयंसेवियों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण लिया।