ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी राजन तनवर ने बताया की इस आयोजन के अंतर्गत क्रास कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की गईं।

जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा द्वारा किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर रवि राम ने प्रतियोगिता का संचालन करवाया। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग दोनों को मिलाकर 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर नीलम, दूसरे स्थान पर ज्योति तथा तीसरे स्थान पर दया रही । इसी प्रकार पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मोहित, दूसरे स्थान पर ललित तथा तीसरा स्थान साहिल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने कहा कि हमें मेजर ध्यानचंद के विचारों, उनकी खेल प्रतिभा को जीवन में उतारना चाहिए। जिन्होंने तत्कालीन समय में विषम परिस्थितियों के उपरांत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी के क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त किया था।
महाविद्यालय प्राचार्य ने इस अवसर पर पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।




