किन्नौर जिले के डोगरी में पच्चीस भेड़ बकरियों को भालू ने बनाया अपना शिकार।


ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज(रिकांगपिओ):- बीती रात जिला किन्नौर के उप मंडल कल्पा के बारंग पंचायत में ताथखवा कंडे में कमल कपूर पुत्र कमल राम वासी बारंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर के डोगरी में जहां लगभग 140 बेड बकरियों रखा गया था वहां रात को अचानक भेड़शाला में भालू घुसने से उसमें रखे 140 में से लगभग 25 भेड़ बकरियों ने भालू ने मार डाला।

जैसे ही कमल कपूर को भेड़ बकरियों के चिल्लाने की आवाज आया तो वह टॉर्च लेकर बाहर आया और उसने देखा कि भेड़ बकरियां डर कर बहुत चिल्ला रही है और बहुत डर रहे हैं तो उसने चारों ओर टॉर्च लगा कर देखा तो भालू भेड़ शाला से दौड़कर भागने में सफल हुआ कमल कपूर का कहना है कि उसके पास ना कोई असला था ना कोई हथियार वो बिना हथियार के अकेला था जिसके चलते वो भालू को कुछ नहीं कर सका और भालू इतने भेड़ बकरियों को मारने में सफ़ल हो गया उसके पास कुछ हथियार होता तो वो कुछ भेड़ बकरियों को भालू से बचाने में सफ़ल होता। इसकी सूचना वन विभाग और पशु पालन विभाग को दे दिया गया है। पशु पालन विभाग के अधिकारी बारंग कंडे में मौके देखने के लिए रवाना हो गए हैं। समाचार लिखने तक भेड़ बकरी पालक कमल कपूर ने बताया कि पशु पालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और नुक़सान का आंकलन करके रिर्पोट तयार कर रहे हैं।
कमल कपूर ने सरकार से मांग किया है कि उसे जो भेड़ बकरियों को भालू द्वारा मारा गया है उसका उचित मुवाबज़ा दिया जाए साथ ही साथ उन्होंने सरकार से मांग किया है कि पशुपालकों को हथियार देने के लिए जो लाइसेंस प्रणाली काफ़ी कठिन है उसे सरल बनाया जाए ताकि जगली जानवरों के साथ साथ भेड़ पालक चोरों से भीं अपनी हिफाजद कर सके।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page