ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में एनएसएस,एनसीसी और ईको क्लब ने “मेरी माटी मेरा देश वसुधा वंदन” कार्यक्रम के अंतर्गत 185 पौधों का पौधारोपण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी हरिराम के सुपुत्र देवीदत गौतम ने बिलपत्र के पौधारोपण से की। उपप्रधानाचार्य महेंद्र कौंडल ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। नरेन्द्र कपिला ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर शहीदों को याद किया और उनकी याद में बिलपत्र पौधा स्कूल में लगाया। एनएसएस प्रभारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में घरटूरी गांव में आवला,बेहड़ा,खैर,बेलपत्र का पौधारोपण किया। कार्यक्रम में घरटूरी महिला मंडल प्रधान जानकी देवी,निर्मला देवी,कमला देवी,प्रकाश चंद,वनरक्षक अधिकारी अश्विनी,एनसीसी प्रभारी सुमन बट्टू और ईको क्लब अधिकारी अनीता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।




