ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सरयांज में आयोजित धुन्दन ब्लॉक की खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग ने खो-खो और मार्च पास में दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

स्कूल पहुँचने पर पूरी टीम के साथ अध्यापक विनोद कुमार व जय प्रकाश,शारीरिक अध्यापक का सम्मान प्रातः कालीन सभा में किया गया। शारीरिक अध्यापक ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट साँझा की। खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टीम ने जीती हुई ट्रॉफी विद्यालय के मुख्याध्यापक पीसी बट्टू को भेंट कर स्कूल को सौंपी। पीसी बट्टू ने सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल भी पढ़ाई का ही एक भाग है इसलिए हमें इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। स्कूल में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।




