ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- श्री लुटरू महादेव सुधार सेवा समिति द्वारा ब्रह्मलीन बाबा श्री श्री 1008 राम कृपाल भारती जी की 68वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिविल हॉस्पिटल अर्की,सरस्वती विद्या मंदिर अर्की, प्राथमिक विद्यालय अर्की और हाई स्कूल बातल में सभी बच्चों को फल और जूस वितरित किया गया।
जानकारी देते हुए श्रद्धालु गौरव गुप्ता ने बताया कि समिति के प्रधान अनिल गौतम की अगुवाई में सभी स्थानों पर फल और जूस बांटा गया।
बता दें कि ब्रह्मलीन बाबा भारती जी ने अर्की के लुटरू महादेव मंदिर में कठोर तपस्या की थी और उनके प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा थी। उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थल के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। आज इस स्थान में जितना भी विकास हुआ,वह बाबा जी की देन थी। उनके शिष्य अर्की ही नही बल्कि पूरे देश भर में थे। बाबा जी की जयंती के अवसर पर कमल भारती, मन्दिर के मुख्य पूजारी लोकेश कौशिक,कानूनी सलाहकार अधिवक्ता खेमचंद शर्मा,रंजना कालिया ,गौरव गुप्ता, विनय सोनी ,अंशुल कश्यप,अर्जुन कालिया सहित बहुत से श्रद्धालुओं ने उपरोक्त स्थानों पर फल व जूस वितरण किया।