ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंद्र पॉल वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने मांगू,पकोटी,चंडी,कशलोग,मांगू ग्याना में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने सभी गांवों में भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया।

संघोई गांव के रहने वाले नागेंद्र कौशल ने उपमंडलाधिकारी अर्की को से गुहार लगाई कि भारी वर्षा से क्षेत्र के संघोई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त है और चनावग-शिमला बस भी बंद है। उपमंडलाधिकारी अर्की ने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए और सड़क मार्ग के जल्द ही ठीक होने के बाद बस सेवा बहाल होने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अर्की ने इन क्षेत्रों में लोगो की गोशालाओ,घरों डंगो व खेतो में खड़ी फसलों को बारिश के पानी से हुए नुकसान की स्थिति का भी जायजा लिया। जिनके निपटारे के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम शर्मा,पटवारी वृत मांगू लखनपाल भी मौजूद रहे।




