हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संगठन की अर्की ईकाई की संगठन सचिव तुलसी ठाकुर के निधन पर ईकाई ने जताया शोक

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिप्र पेंशनर्ज कल्याण संगठन की अर्की ईकाई की संगठन सचिव तुलसी ठाकुर के निधन पर इकाई ने शोक व्यक्त किया है ।

इकाई अध्यक्ष कृष्ण सिंह चौहान, महासचिव राजेन्द्र शर्मा सहित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने स्वर्गीय तुलसी ठाकुर प्रभु से विनती की है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें । वहीं दूसरी ओर अर्की विकास मंच व अर्की व्यापार मंडल ने भी तुलसी ठाकुर के निधन पर दुख जताया है । अर्की विकास मंच के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने कहा कि मंच की उपाध्यक्ष तुलसी ठाकुर के निधन से मंच अत्यंत गमगीन है । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय तुलसी ठाकुर ने मंच के माध्यम से अर्की शहर की समस्याओं को हल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page