ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिला के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धामी में शिक्षा खंड कसुम्प्टी की 14 वर्ष तक के छात्र / छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता मे राजकीय उच्च विद्यालय नेहरा ( शिमल के 19 छात्र – छात्राओं ने भाग लेते हुए अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।


इन नन्हे खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भाग लिया। छात्रों ने कबड्डी के फाइनल मे खेलकर रनर अप ट्रॉफी अपने नाम की ।
वहीं छात्राओं ने एथलीट मे रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया । नवी कक्षा की छात्रा यामिनी ने 600 मीटर दौड़ मे पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता तथा 400 मीटर मे दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया । नवी कक्षा की पूजा ने डिस्कस थ्रो मे गोल्ड तथा शॉट पुट मे सिल्वर मेडल अपने नाम किया । छठी कक्षा की दीक्षा ने हाई जम्प मे तीसरा स्थान प्राप्त कर कान्स्य पदक अपने नाम किया । शतरंज मे आठवीं कक्षा की तम्मना ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

विभिन्न प्रतियोगिताओ मे विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर पर हुआ । कबड्डी मे पियूष,वॉलीबाल मे अक्षय,शोटपुट तथा डिस्कस थ्रो मे पूजा, रेस मे यामिनी तथा शतरंज मे तमन्ना का चयन जिला स्तर पर हुआ । बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के कला अध्यापक परमेश चंद, कला स्नातक देवराज भाषा अध्यापक बोध राज का विशेष योगदान रहा । विद्यालय की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है ।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के कार्यकारी मुख्य अध्यापक अशोक शर्मा ने बच्चों को बधाई व आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये दी ।
विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सुषमा, हरिदास और राकेश नड्डा ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।








