ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमालय दर्शन टैक्सी-मैक्सी ऑपरेटर यूनियन (नजदीक आरटीओ ऑफिस) शिमला की कार्यकारिणी का गठन संस्थापक पवन ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें नरेश ठाकुर को सर्वसम्मति से यूनियन का चैयरमैन बनाया गया।

वहीं चमन ठाकुर को प्रधान,अमर देव शर्मा को उप-प्रधान , सतीश कुमार को सचिव , कुलभूषण कपिल (कुशल)को सह-सचिव , मदन ठाकुर को कोषाअध्यक्ष और मदन शर्मा को कानूनी सलाहकार चुना गया । नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने
देवीचंद, खेमराज, पंकज ठाकुर, हरीश कुमार, विकास कुमार, चुन्नीलाल, तेन्दी ठाकुर, बिट्टु, मनीष ठाकुर, राज शर्मा, जय किशोर, अमर देव , चुनिलाल, मेहर चंद, अशोक, अमर शर्मा, धीरू, अनुज शर्मा, विशाल ठाकुर, विपिन कुमार, जितेंद्र, राजीव, देवेंद्र, पवन, संजु , संजीव, कुलदीप और मुनीष को कार्यकारणी का सदस्य चुना। इस दौरान सभी सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि यदि कोई भी मरीज आरटीओ कार्यालय शिमला के नजदीक से इमरजेंसी में आईजीएमसी या कमला नेहरू अस्पताल तक टैक्सी द्वारा सहयोग चाहता है तो उन्हें उनकी यूनियन द्वारा मुफ्त सेवा दी जाएगी। इसके लिए वे इन दुरभाष नम्बरों 9816146855,7018144570,9816221168 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।



