ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला के परवानू की साक्षी कोछर ने देश की सबसे कम उम्र की व्यवसायिक विमान चालक (पायलट) बनने का कीर्तिमान बना सोलन जिले सहित पुरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

इस से पहले यह खिताब गुजरात की मैत्री पटेल को हासिल था जो 19 वर्ष की आयु में भारत की सबसे कम उम्र की पायलट बनी थी। अब यह ख़िताब साक्षी ने अपने नाम कर परवाणू व् प्रदेश का नाम रोशन किया है।परवाणू के सेक्टर चार की रहने वाली साक्षी ने 10वीं कक्षा से ही पायलट बनने का मन बना लिया था और 12वीं की परीक्षा पास कर प्रशिक्षण के लिए मुंबई की स्काइलाइन एविएशन क्लब में दाखिला लिया।

साक्षी ने बताया की विदेश में पायलट बनना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। साक्षी ने कहा की मेरा शौक महंगा था परंतु मेरे परिवार ने मुझे कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया ।उन्होंने कहा की उनकी मेहनत व् सपने को साकार करने में उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है।

साक्षी ने बताया की उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि इस लिए भी है की उन्हें उनका लाइसेंस उनके 18वें जन्मदिन वाले दिन मिला। साक्षी ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कई बार 8 घंटे से अधिक वायु यात्रा अकेले की है और इस दौरान उनके साथ कई बार उनके साथ दुर्घटना की संभावनाएं भी बनी,परन्तु अपने आत्मविश्वास से उन्होंने उस मुश्किल घडी का सामना कर उस पर विजय पाई। इस अवसर पर उनके घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा ।लोग फूल मालाएं व् मिठाई लेकर शाक्षी को बधाई देने उनेक घर पहुंचे। इस दौरान कोछर परिवार से पारिवारिक सम्बन्ध रखने वाले नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश शर्मा , नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा ,उपाध्यक्ष सोनिया साक्षी को बधाई देने उनके घर पहुंचे। निशा शर्मा ने साक्षी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। राजेश शर्मा ने कहा की साक्षी ने परवानू व् प्रदेश का नाम रोशन किया है जिसके लिए साक्षी व् उनका परिवार बधाई के पात्र हैं ।




