ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत धुन्दन के वयोवृद्ध व्यवसायी एवं व्यापार मण्डल धुन्दन के सचिव खेमराज गुप्ता का आईजीएमसी शिमला में देहांत हो गया।

व्यापार मंडल के सदस्य जितेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वे धुन्दन ऐतिहासिक मठ में गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा करने गए थे, उसी दौरान वे मन्दिर में अचेत होकर गिर गए। वहां उपस्थित लोगों ने उसी समय उनके परिजनों को इसकी सूचना प्रदान की और उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन में ले गए। उनकी तबीयत में सुधार न देखते हुए परिजन उन्हें अर्की अस्पताल लेकर गए। परंतु वहां भी उनके स्वास्थ्य में सुधार न देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया।

शिमला में भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और आज उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली। 75वर्षीय गुप्ता हमेशा ही समाजसेवा से जुड़े रहे और धुन्दन में आयोजित होने वाली कुश्ती में भी उनका बहुत सहयोग रहता था। उनका धुन्दन के मठ बाजार में पुस्तैनी व्यवसाय था और उनके दो पुत्रों में से एक पुत्र उनके पुस्तैनी व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं जबकि दूसरे पुत्र रमन गुप्ता सोलन में नामी वकील है। उनके निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके देहांत पर धुन्दन पंचायत की प्रधान शकुंतला शर्मा, उपप्रधान मदनलाल शर्मा,पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी डॉक्टर ओम प्रकाश गौतम, पूर्व उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर,व्यवसायी कृष्णचंद गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता, मेहरचंद गुप्ता,राजेन्द्र ठाकुर, नरेश कपिला, दिनेश गुप्ता औऱ हेमराज ठाकुर ,आसिफ चौधरी सहित समस्त पंचायत वासियों ने गहरा दुःख प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।




