ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में शनिवार को प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय अवैध ड्रग्स और अवैध तस्करी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने बच्चाें को बताया कि वर्ष 1987 में सयुंक्त राष्ट्र महासभा ने नशीले पदार्थो और नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी को रोकने के लिए 26 जून को अवैध नशा निवारण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। अवैध रूप से हो रहे विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों व दवाओं के कारोबार और उनसे समाज में क्या दुष्परिणाम सामने आ रहे है इस बारे उन्होंने विस्तार से जानकारी प्रदान की।
नशा निवारण पखवाड़े के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रकार गतिविधियां आयोजित की गई। जिनमें नारा लेखन,पेंटिंग,भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो व समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर से एक रैली भी निकाली। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,शीला देवी,संजय रघुवंशी,सुनीता देवी,कांशी राम,कमल चौहान राजो देवी,चंद्रमणि,चमन लाल पाठक,राजो देवी,ललित कुमार,चमन लाल,गोपाल व विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।