अर्की क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण, डुमैहर गांव के राजकुमार पाल है टीम के कोच जबकि कप्तान अवनीश कौंडल कुनिहार क्षेत्र से हैं।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जर्मनी के बर्लिन में चल रही स्पेशल ओलंपिक समर विश्व खेलों में भारतीय पुरुष व महिला बास्केटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय शान तिरंगा को बर्लिन में फहराया है। इस जीत में बास्केटबॉल टीम के हेड कोच राजकुमार पाल ने अहम भूमिका निभाई है ।
वर्तमान में राजकुमार पाल सोलन जिला के अर्की तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमेहर में डी पी के पद पर बतौर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राजकुमार पाल ने बताया कि पुरुषों की टीम ने फाइनल में के राउंड रोबिन आधार पर पुर्तगाल को हराया, जबकि भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम ने स्वीडन को राउंड रोबिन सिस्टम में शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि पुरुष टीम में उनके द्वारा प्रशिक्षित गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के अविनाश कौंडल ने बतौर टीम कैप्टन देश को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। राजकुमार पाल ने कहा कि प्रतियोगिता में बास्केटबॉल की तीन टीमें भाग ले रही है और तीसरी टीम का प्रदर्शन भी लगातार बेहतर हो। प्रतियोगिता में भारत का 285 सदस्य दल 15 खेलों में भाग ले रहा है। इस जीत के बाद देश व प्रदेश के अलावा सोलन व कुनिहार क्षेत्र का मान बड़ा है। इन विश्व खेलों का समापन 26 जून को होगा।