ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा अंबुजा अस्तपाल दाड़लाघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अंबुजा उद्योग के अधिकारी,कर्मचारी,पंचायत दाड़लाघाट,रौड़ी व बरायली के इलावा आसपास के क्षेत्र के लोगों,दुकानदारों एवं उद्यमिता एवं कौशल विकास संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने बड़ी मात्रा में सहयोग देकर रक्तदान किया। शिविर में आईजीएमसी शिमला से आई टीम ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।




रक्तदान शिविर में 176 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के रक्त संचरण विभाग के डॉक्टर एवं उनकी टीम की निगरानी में आयोजित एवं संपूर्ण किया। शिविर में रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।





