जयनगर का महादंगल 18 जून को।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के जयनगर में महादंगल 18 जून रविवार को आयोजित होगा । लगभग 10 लाख की राशि से आयोजित होने वाले इस महादंगल में तीन मालियां होंगी ।

जानकारी देते हुए दंगल समिति जयनगर के सदस्य ने बताया कि इस महादंगल में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के नामी पहलवान भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि महादंगल दोपहर 12 बजे शुरू होगा तथा सांय 7 बजे इस महादंगल का समापन हो जायेगा । उन्होंने बताया कि मालियों की राशि पहलवानों की योग्यतानुसार वहीं निर्धारित की जाएगी । उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस महादंगल में बढ-चढकर भाग लेने का आवाहन किया है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page