ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की में लोक निर्माण विभाग अर्की द्वारा करवाया जाने वाला दंगल अर्की चौगान में 10 जून को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है।

इस बारे में महावीर दंगल समिति के सचिव इंजीनियर एलआर कौंडल ने बताया कि इस कुश्ती का आगाज वर्ष 1962 में लोकनिर्माण विभाग द्वारा किया गया था। तथा केवल कोविड काल को छोड़ कर यह दंगल हर वर्ष अनवरत होता रहा है।

आज यह दंगल 61 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है। उन्होंने बताया कि इस दंगल में केवल हिमाचल के ही नही बल्कि दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो के पहलवान भाग लेते है। उन्होंने कहा कि यह मेला बाड़ीधार मेले से पूर्व प्रतिवर्ष जून माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दंगल वाले दिन सर्वप्रथम अखाड़ा पूजन होगा पश्चात राम मंदिर में हनुमान चालीसा के पश्चात ध्वजा को लेकर अखाडे में स्थापित कर दंगल आरम्भ किया जाएगा ।दंगल में 3 माली होंगी । तथा विजयी पहलवान को गुर्ज के साथ यथोचित राशि भी प्रदान की जाएगी







