ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय सारमा के विद्यार्थी नीरज मोदगिल ने NMMS परीक्षा में जिला भर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय में कार्यरत मुख्याध्यापक दीनानाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीं कक्षा के विद्यार्थी नीरज मोदगिल ने इस परीक्षा में 134 अंक लेकर जिला सोलन में पहला स्थान हासिल किया है। वही इस वर्ष विद्यालय का 10 वीं कक्षा का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन समिति व अध्यापकों द्वारा होनहार विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।