ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मैसर्ज़ मोटोजिल़ प्राइवेट लि., मैसर्ज़ क्वेस काॅप लि., मैजसऱ् चण्डीगढ़ सेल्स सोलन तथा मैसज़ एस.आई.एस. उद्योगों में विभिन्न पदों को भरने के लिए 06 जून, 2023 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि विभिन्न 180 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक बी.काॅम, एम.काॅम, आई.टी.आई फिटर, इलैक्ट्रीशियन, बाॅयलर थर्मोकाॅल, बॉयलर फायरमैन थर्मोकाॅल निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 18 से 37 आयु वर्ग के युवा इन पदों के लिए होने वाले कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 06 जून, 2023 को प्रातः 10.30 बजे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 70189-18595 व 78768-26291 पर सम्पर्क किया जा सकता है।