ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :-
सोलन के ठोडो मैदान में कोविड-19 परीक्षण के लिए स्थापित आरटीपीसीआर परीक्षण केन्द्र को रबौण स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी।
डाॅ. उप्पल ने कहा कि 30 सितम्बर, 2021 से आरटीपीसीआर परीक्षण आयुर्वेदिक अस्पताल रबौण में किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए पंजीकरण सुबह 10.00 बजे आरम्भ होगा। पंजीकरण 12.30 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरपीसीआर परीक्षण 12.30 बजे के बाद आरम्भ होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अनुरोध किया है कि आरटीपीसीआर परीक्षण के लिए समय पर अपना पंजीकरण करवाएं और आयुर्वेदिक अस्पताल रबौण में अपना परीक्षण करवाएं।
.0.