ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माँजू में मिशन लाईफ के अन्तर्गत पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार की अध्यक्षता में व इको क्लब प्रभारी रवीन्द्र कुमार एवं ज्योतिका कौशल के मार्गदर्शन में सभी छात्र- छात्राओं ने शिक्षकों सहित एक रैली निकाली जिसमे सभी ग्रामवासियों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु ‘जागरूक किया गया।
विद्यालय के छात्रों को सदनों के अनुसार रैली हेतु तैयार किया गया। उसके पश्चात् विधिवत् रूप से रैली निकाली गई। विद्यालय के राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता देशराज गिल द्वारा सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और छात्रों को इसी विषय के संदर्भ में जनता को जागरूक करने का भी आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।