ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीआर भारद्वाज की अध्यक्षता में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से उनके कार्यालय सोलन में मिला।
जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने जानकारी देते हए बताया कि डीसी सोलन से यह एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट थी। जिला संगठन द्वारा डीसी सोलन मनमोहन शर्मा को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। जीआर भारद्वाज ने डीसी सोलन से आग्रह किया कि लंबे समय से हमारी पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक नहीं हुई है जिस कारण जिला स्तर के छोटे-छोटे पैंशनरों के मसले हल नहीं हो रहे हैं। जिस पर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने पैंशनरों को आश्वस्त किया कि जल्द ही संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।