ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:–अर्की अस्पताल में आज डॉक्टरों की पैन डाउन स्ट्राइक रही ।
जिसकी वजह से सुबह मरीजों
को परेशानियों का सामना करना पड़ा । सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर 11 बजे तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं आएं। एमओ अर्की केशव बेनिपाल ने कहा कि हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (HMOA) ने नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) बंद करने पर पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान कर रखा है।
इसीलिए आज से सिविल अस्पताल अर्की के चिकित्सक भी हड़ताल पर रहे । उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगा कर साढ़े 9 से 11 बजे तक हड़ताल की है। उन्होने कहा कि हड़ताल का यह पहला दिन था।