ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों में ब्लू स्टार स्कूल अर्की की दसवीं कक्षा की छात्रा धृतिका शर्मा ने 97.2% (680/700) प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया । नंदिनी ने 96.42% (675/700) प्राप्त करके दुसरा स्थान हासिल किया एवं तृतीय स्थान पर तारिक ने 95.71% अंक प्राप्त किए।
प्रधानाचार्य उदय सिंह ने बताया कि कक्षा के सभी विधार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए और 15 विद्यार्थीयों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों में (विज्ञान संकाय की मीनाक्षी शर्मा 450/500 (94%) अंक लेकर प्रथम स्थान, अक्षिता शर्मा 442/500 88.4. और लक्ष्य रात्री 436/500 (87.259) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थीयो को प्रना में सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थीगो. अध्यापको, अभिभावको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।